राजस्थान मंगला पशु बीमा योजना 2025 | मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना | Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025 Rajasthan | Rajasthan Mangla Pashu Bima Yojana 2025 | farmerregistrygujarat.com
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए राजस्थान सरकार द्वारा अपने बजट सत्र 2025 में शुरू की गई नई योजना जिसके तहत राज्य के किसान जो गाय भैंस बेड बकरी ऊंट पलक के परिवारों को पशु की मृत्यु पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक बीमा योजना लेकर आई है. आज हम आपको अपनी इसलिए के माध्यम से बताएंगे कि किस तरह आप इस योजना का ऑनलाइन लाभ ले सकते हैं तथा कैसे आवेदन कर सकते हैं योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने तथा योजना से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025
सुविचार : – जैसे कि हमने आपको बताया रखा है कि हम अपने आप प्रत्येक लेख में एक सुविचार लिखते हैं जिससे कि लोगों को कम के प्रति मोटिवेट किया जा सके आजकल की ऐसी स्थिति है कि कोई व्यक्ति काम करने नहीं चाहता तथा फल के बारे में पहले ही सोचने लगा पड़ते हैं हमारा यह मानना है कि बिना कर्म किए कोई भी फल नहीं मिलता है आप हमेशा कम सही करते जाओ आपको उसका फल अवश्य मिलेगा. लोगों को कम के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा से कम करने चाहिए तथा फल के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए फल अपने आप आपको मिल जाएगा.
मंगला पशु बीमा योजना से जुड़े मुख्य जानकारियां
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना |
शुरू की गई योजना | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट |
सबसे पहले यह जानिए कि मंगला पशु बीमा योजना है क्या
दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह जानना होगा कि यह योजना क्या है हम आपको यह बताएं कि जैसे कोई एक परिवार किसी गाय भैंस भेड़ बकरी को पलता है किसी कारण से आपके जानवर की मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा यदि आपके जानवर का बीमा किया होगा तो उसकी आर्थिक सहायता आपको प्रदान की जाएगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में जानवरों को भी अपने परिवार का हिस्सा ही माना जाता है किसी कारण यदि आपके जानवर की मृत्यु होती है तो सरकार इस पर सहायता प्रदान करेगी क्योंकि गरीब परिवार पर एक काफी बड़ी दिक्कत आई होती है जब उनका कोई जानवर मर जाता है.
बीमा कवरेज
पशु का प्रकार | अधिकतम बीमा सीमा प्रति किसान |
बकरी | 10 बकरियां |
BHEED | 10 BHEED |
ऊंट | 1 ऊंट |
गाय भैंस | दो दुधारू पशु |
योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि राज्य भर में कुल 21 लाख पशुओं को इस योजना के अंतर्गत बीमा का ब्रिज प्रदान किया जाएगा जिसमें 5 लाख गाय भैंस 5 लाख बकरियां पक्का 5 लाख BHEED और एक लाख ऊंट ऊंट शामिल है

योजना से जुड़ी पात्रता
- योग्य उम्मीदवार राजस्थान राज्य का नागरिक होना चाहिए.
- आप किसी भी दुधारू जानवर पर इस योजना का लाभ ले सकते हैं
- योजना के तहत आपको मवेशी पर बीमा कवरेज मिलेगी
- बजट घोषणा के अनुसार राज्य के 21 लाख पशुओं का बीमा योजना के तहत किया जाएगा
‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” के अन्तर्गत पशुपालकों के देशी/संकर दूध देने वाले पशु यथा-गाय एवं भैंस, भारवाहक पशु-ऊँट/ऊँटनी एवं अन्य छोटे रोमन्थी पशु जैसे बकरी व भेड़ का ”एक वर्ष” के लिये निःशुल्क बीमा किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री पशु बीमा योजना बजट का प्रावधान
राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है तथा राज्य के माननीय राज्य मंत्री पशुपालन विभाग श्री जवाहर सिंह बेदम द्वारा योजना को कार्यविदित किया जा रहा है तथा इसके अतिरिक्त मंत्री श्री जोराराम कुमावत है जो माननीय मंत्री पशुपालन विभाग के हैं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं पंजीकरण के लिए जन आधार अनिवार्य है
योजना के अंतर्गत पशुपालक द्वारा लाभ लिए जाने हेतु मोबाइल एप पोर्टल पर दिनांक 13 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं सरकार की इस योजना से राज्य के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पशुधन का बीमा कर उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाना है तथा योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग400 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है
पशु का प्रकार | बीमा हेतु पशु का मूल्य निर्धारण |
गाय दुधारू | ₹3000 प्रति लीटर प्रतिदिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया गया है अधिकतम ₹40000 प्रति पशु मूल्य निर्धारण किया गया है |
भैंस दुधारू | ₹4000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया गया है तथा इसकी अधिकतम राष्ट्रीय 40000 पर रखी गई है |
बकरी मादा | योजना के अंतर्गत अधिकतम राशि ₹4000 प्रति पशु |
ऊंट नर तथा मादा | अधिकतम राशि ₹40000 प्रति पशु |
भेड़ (मादा) | अधिकतम राशि ₹4000 प्रति पशु निर्धारित की गई है |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पशु का फोटो
- बैंक अकाउंट
GDA Housing Scheme 2025 (Announced) Apply Online, Price List
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना आवेदन कैसे करें
- दोस्तों आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
- आप अपने रजिस्ट्रेशन नजदीकी अटल सेवा केंद्र लोक मित्र केंद्र में करवा सकते हैं.
- वहां पर आपको विभिन्न तरह के दस्तावेज जमा करने होंगे
- इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं
अंत में दोस्तों आज हमने आपको मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान की जानकारी दी हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको कैसी लगी आर्टिकल से जुड़े किसी भी तरह के प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे.